NDA पर बोला हमला, कहा- झूठे वादों और नफरत की राजनीति से जनता ऊब चुकी है
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा l विकास कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस पार्टी ने गांव-गांव दस्तक देना शुरू कर दिया है। शनिवार को सहरसा जिला के सौर प्रखंड अंतर्गत बैधनाथपुर, तीरी, लक्ष्मीनिया, चकला, भर्राही, रूपोंली, धुवी, सहोरबा आदि गांवों में कांग्रेस पार्टी ने हर घर अधिकार अभियान की शुरुआत की। यह अभियान कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. तारानंद सादा के नेतृत्व में शुरू हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चमक लाल यादव ने की।
जनसभा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. सादा ने कहा कि कांग्रेस बिहार की जनता को सिर्फ वादे नहीं, बल्कि गारंटी का गुलदस्ता दे रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी माई-बहन-मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देगी। वहीं, 1500 रुपये वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा, और भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की योजनाएं भी इस अभियान का हिस्सा हैं।
“रोज़गार और स्वास्थ्य का अधिकार भी देंगे” – डॉ. सादा
डॉ. सादा ने कहा कि शिक्षा, भोजन और सूचना का अधिकार कांग्रेस की ही देन है। अब बिहार में रोज़गार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार भी कांग्रेस ही दिलाएगी। उन्होंने कहा कि यह महज घोषणाएं नहीं, बल्कि जनकल्याण का ठोस संकल्प है।
NDA पर तीखा हमला
एनडीए गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि “एक बार फिर लोकलुभावन वादे और नफरत भरे नारों से चुनावी नैया पार करने की फिराक में एनडीए लग गया है।” उन्होंने जनता से अपील की कि झूठे वादों के बहकावे में न आएं और कांग्रेस का झंडा थामकर राहुल गांधी के साथ मिलकर नया बिहार बनाएं।
कार्यक्रम में जुटे कई कांग्रेस नेता
इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पांडेय, बलदेव राय पटेल, रौशन यादव, शिव कुमार भगत, अंगद यादव, रंजन यादव, रंजीत ऋषिदेव, कुंदन सादा, अमर जीत साह, विपिन कुमार, सिया राम दास, बीरेंद्र शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।