गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भेलवा गांव में देर रात छापेमारी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सहरसा | संवाददाता: विकास कुमार सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव, वार्ड संख्या 3 की है।
सूचना मिली थी कि गांव के ही विजेंद्र यादव के पुत्र बसंत कुमार के घर पर कुछ संदिग्ध युवक छिपे हुए हैं और उनके पास अवैध हथियार मौजूद है। इस पर सदर थाना अध्यक्ष ने टीम के साथ तत्काल छापेमारी की योजना बनाई। देर रात घर की घेराबंदी कर पुलिस ने दबिश दी। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
छापेमारी के दौरान दो अपराधी—विजेंद्र यादव का पुत्र बसंत कुमार और स्व. महेश यादव का पुत्र सुकेश कुमार—को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से अवैध हथियार बरामद होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में दोनों ने हथियार के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना बिल्कुल सटीक थी। टीम ने पूरी सावधानी के साथ कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दो अपराधी पकड़ लिए गए। उन्होंने कहा कि दोनों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है।
हालांकि छापेमारी के दौरान उनका तीसरा साथी, गांव के ही मनोज शर्मा का पुत्र अभिषेक शर्मा, मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश जारी कर दी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों युवक पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इलाके में उनकी बढ़ती आवाजाही से ग्रामीण भी चिंतित थे। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।






