“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के तहत माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

Share


राजवंशी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ आयोजन, डॉक्टरों ने दी उपयोगी जानकारी, रेड डॉट चैलेंज ने खींचा ध्यान

सीवान।
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 2025 के अवसर पर बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिवान जिले के राजवंशी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियाँ जैसे कार्यशाला, फिल्म प्रदर्शन और रेड डॉट चैलेंज रखे गए।


डॉक्टर मिताली ने दी माहवारी स्वच्छता पर जानकारी

मौके पर उपस्थित महिला डॉक्टर एवं मेडिसिन ऑफिसर डॉ. मिताली कुमारी ने बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माहवारी एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है, जिसे लेकर झिझकने की जरूरत नहीं है। इस दौरान साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता और संतुलित आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए।


बालिकाओं के सवालों का समाधान, पौष्टिक आहार पर भी दिया गया जोर

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे, जिनका डॉक्टर मिताली ने सरल भाषा में जवाब देते हुए समाधान भी बताया। इस अवसर पर खानपान में आयरन, प्रोटीन और हाइड्रेशन की आवश्यकता पर बल दिया गया, जिससे इस समय होने वाली कमजोरी और थकावट से बचा जा सके।


“यह शर्म की नहीं, समझ की बात है” – माधुरी कुमारी

जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति, माधुरी कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि माहवारी शर्म की नहीं, समझ की बात है। इसे लेकर समाज में जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करना जरूरी है। ज्यादा समस्या होने पर बिना झिझक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।


वन स्टॉप सेंटर ने दिया हेल्पलाइन नंबर 181 का संदेश

वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अगर किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक समस्या हो तो वे 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सेंटर में जाकर भी सहायता ली जा सकती है।


रेड डॉट चैलेंज के माध्यम से माहवारी पर खुलकर बातचीत का संदेश

कार्यक्रम में रेड डॉट चैलेंज जैसी गतिविधि ने छात्राओं और शिक्षकों का ध्यान खींचा। इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि माहवारी पर खुलकर बात करना जरूरी है ताकि भ्रांतियां दूर हो सकें।


कार्यक्रम में शिक्षकों और अधिकारियों की रही सक्रिय भागीदारी

राजवंशी देवी विद्यालय की शिक्षिकाएं और वन स्टॉप सेंटर से रागिनी, पुष्पांजलि, प्रीति, फिरोज अख्तर तथा जिला हब से विवेक कुमार ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।


जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में जागरूकता लाकर उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है। उन्होंने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031