Siwan News : मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी : डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश

Share

सिवान समाहरणालय सभागार में हुई अहम बैठक, बीपीएम और क्षेत्र समन्वयकों को दिए दिशा-निर्देश

घर-घर जाकर करें मतदाता जागरूकता, बीएलओ से मिलकर करें दस्तावेजी सहायता
डिजिटल डेस्क, केएमपी भारत। सिवान |
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीपीएम जीविका, सभी बीपीएम और क्षेत्र समन्वयक उपस्थित रहे।

- Sponsored -

डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में जीविका दीदियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, ताकि मतदाता सूची को समय रहते अद्यतन, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जा सके।

“हर गांव, हर घर तक दीदियों की पहुंच, लोकतंत्र को मजबूत करने में निभाएं भूमिका”
डॉ. प्रकाश ने कहा कि जीविका दीदियाँ प्रशासन की सबसे मजबूत सामाजिक इकाइयों में से एक हैं। उनकी पहुंच गांव-गांव और घर-घर तक है। उन्होंने पूर्व में भी कई सरकारी अभियानों में सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में भी दीदियों की भूमिका निर्णायक हो सकती है।

बीएलओ के साथ तालमेल से करें दस्तावेजी सहयोग
डीएम ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन करने हेतु बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है। दीदियों से अपेक्षा है कि वे लोगों को सही जानकारी दें, उनके पहचान पत्र एवं पते से संबंधित दस्तावेज पहले से तैयार करवाएं और बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर कार्य को सरल बनाएं।

मृत, स्थानांतरित और दोहराव वाले नाम हटाना है जरूरी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सूची में ऐसे नाम जो अब मृत हैं, अन्य राज्य में स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं या दोहराव में आ गए हैं, उन्हें हटाया जाना आवश्यक है, ताकि मतदाता सूची शुद्ध, सटीक और विश्वसनीय बने।

वोटर हेल्पलाइन ऐप के प्रचार-प्रसार पर दिया जोर
डीएम ने सभी क्षेत्रीय समन्वयकों को निर्देशित किया कि वे जीविका दीदियों के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप और अन्य ऑनलाइन संसाधनों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने सुझाव दिया कि दीदियाँ स्वयं इनका उपयोग करना सीखें और ग्रामीणों को भी इसके उपयोग के लिए प्रशिक्षित करें।

लोकतंत्र से जुड़ने का सुनहरा अवसर : डीएम
डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि जीविका दीदियाँ सामाजिक परिवर्तन की अहम कड़ी हैं। यह अभियान उनके लिए लोकतंत्र से जुड़ने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने अपील की कि दीदियाँ पूरी निष्ठा से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

पूर्व में निभाई थी अहम भूमिका, इस बार भी अपेक्षित सहयोग की उम्मीद
डीएम ने कहा कि पूर्व के चुनावों में भी जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार भी उनसे इसी तरह की सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा है।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सिवान, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित सभी बीपीएम और क्षेत्र समन्वयक उपस्थित रहे।

जनसंपर्क विभाग से जानकारी
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन मतदाता सूची को अद्यतन करने के इस अभियान में पूरी गंभीरता से जुटा है, और सभी संबंधित इकाइयों से अपेक्षित सहयोग की आशा की जा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031