बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
पश्चिमी चंपारण, बेतिया। संवाददाता : अजय शर्मा
पश्चिमी चम्पारण के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिगड़ी ठुठी गांव में मंगलवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयावह हो गईं कि दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। हादसे में पांच बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घरों में रखे धान, चावल सहित जरूरी अनाज जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवारों का करीब 80 हजार रुपये नकद भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों के अनुसार आग लगने की शुरुआत अचानक घर के एक कोने से हुई। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें तेजी से फैल गईं और बगल के दूसरे घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज आवाज और धुएं का गुबार देख आसपास के लोग मौके पर जुटे और आग बुझाने में लग गए, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों को पीछे हटना पड़ा। घर में बंधी बकरियों को निकालने का प्रयास भी असफल रहा और सभी पांच बकरियां आग में झुलसकर मर गईं।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दोनों घरों का सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। गांववालों ने बताया कि अगर दमकल टीम कुछ देर और देर से पहुंचती तो आग और घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती।
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर बिजली की कम–ज्यादा वोल्टेज की समस्या रहती है, जिससे इस तरह की घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।
इस हादसे ने सिगड़ी ठुठी गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग अब भी सदमे में हैं और प्रशासन से जल्द सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।






