सीवान : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा नेता मनोज सिंह ने ग्रामीणों को दिया न्योता

Share

रघुनाथपुर विधानसभा के दर्जनों गांवों में पहुंचा आमंत्रण पत्र, बोले – “प्रधानमंत्री लाएंगे विकास की सौगात”

केएमपी भारत। सीवान |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सिवान आगमन को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी सिवान के पूर्व जिलाध्यक्ष सह कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के चाप पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्राम चाप, टेघरा, जीतपट्टी सहित कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पत्र सौंपा।

- Sponsored -

“प्रधानमंत्री लाएंगे सिवान के लिए 7100 करोड़ की सौगात”
मनोज कुमार सिंह ने गांव-गांव घूमकर लोगों से अपील की कि 20 जून को अधिक से अधिक संख्या में जसौली पहुंचें और प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुनें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस बार बिहार और खासकर सिवान के लिए 7,100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात लेकर आ रहे हैं, जो जिले सहित पूरे राज्य के विकास की गति को तेज करेगी। उन्होंने इसे सिवान के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

गांवों में दिखा उत्साह, स्थानीय नेताओं ने की सहभागिता
इस कार्यक्रम में रघुनाथपुर विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार रोज, भाजपा नेता शर्मा नंद राम, पूर्व प्रमुख राजाराम शाह, गौरी शाह, धर्मेंद्र पाठक, सोमनाथ शाह, प्रदीप सिंह, चंद्रिका चौधरी समेत कई अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि यह कार्यक्रम सिवान के लिए गर्व का विषय है और इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

संगठित हो रही भाजपा, गांव-गांव पहुंच रहा संदेश
भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर भी लोगों से संपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने कहा कि वे पहली बार सिवान में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उत्साहित हैं और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री का आगमन, सिवान के विकास की नई शुरुआत
सीवान में होने वाला यह मेगा कार्यक्रम न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए विकास की नई दिशा तय करेगा। भाजपा नेतृत्व लगातार लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने में जुटा है। पार्टी का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कमी न रहे और जनसैलाब उमड़े।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031