मौत के बाद गांव में मातम, जगतपुर चौमुखा गांव की है घटना, पिता ने गांव के सात लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
केएमपी भारत । सीवान ( लकड़ीनबीगंज)।
लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर चौमुखा गांव में शुक्रवार की रात एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान श्यामबहादुर सिंह के अविवाहित पुत्र चंद्रशेखर कुमार सिंह उर्फ सीतेश सिंह के रूप में हुई है। वह बीती रात करीब 11 बजे गंभीर चोट के दर्द से कराहते हुए घर पहुंचा और अपने परिजनों को बताया कि गांव के ही कुछ पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट कर दी है। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद युवक अपने बेड पर सो गया। कुछ देर बाद वह अचानक बेड से नीचे गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पिता ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
मृतक के पिता श्यामबहादुर सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है। शनिवार को घटनास्थल पर महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
शनिवार शाम तक नहीं हुआ शव का अंतिम संस्कार, न्याय की मांग पर अड़े परिजन

मृतक के पिता श्यामबहादुर सिंह, बड़े भाई शशि शेखर सिंह, रबिशेखर सिंह सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। शनिवार देर शाम तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि सभी नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।