सीवान : शांति और सौहार्द के बीच मनाई गई बकरीद: प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था ने दिल जीता

Share

डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी अमितेश कुमार की अगुवाई में जिले में दिखा बेहतरीन समन्वय

पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने दी बधाई

केएमपी भारत । सीवान
बकरीद का पर्व शनिवार को जिले में पूरे श्रद्धा, उल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। पर्व के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई थी, जिसका असर पूरे जिले में देखने को मिला। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे प्रशासन और आम जनता दोनों ने राहत की सांस ली।

जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पहले से ही रणनीतिक तैयारियां की गई थीं। सभी प्रमुख मस्जिदों, ईदगाहों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

प्रशासनिक तैयारी और अमन-पसंद माहौल की सराहना करते हुए जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंसूर आलम ने जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार और संपूर्ण जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिस मुस्तैदी और समर्पण से कार्य किया, वह काबिल-ए-तारीफ है।

मंसूर आलम के साथ कई अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन की तारीफ की। बधाई देने वालों में जदयू युवा नेता खुर्शीद आलम, राजद नेता अर्जुन यादव, जदयू युवा नेता जावेद आलम, जदयू नेता लाल बाबू प्रसाद, मुबारक हुसैन और मोहम्मद रुखसार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

सभी ने मिलकर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया।बकरीद के मौके पर जिले में प्रशासन और आम नागरिकों के बीच तालमेल ने यह सिद्ध कर दिया कि आपसी समझ और सहयोग से किसी भी त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सकता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031