सीवान : पीएम मोदी का सीवान दौरा 20 जून को: तैयारियों को लेकर डीएम ने की अहम बैठक

Share

जसौली खर्ग (पचरुखी) में प्रस्तावित है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, समाहरणालय सभागार में अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

केएमपी भारत। सीवान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली खर्ग में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में आज समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

बैठक के दौरान डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तय समयसीमा के भीतर सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी करें। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सुरक्षा से लेकर यातायात और मंच व्यवस्था तक पर रही चर्चा

समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच निर्माण, मीडिया कवरेज, आपात सेवाएँ और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने संबंधित कोषांगों को उनके कर्तव्यों की समीक्षा करते हुए त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


अनुमंडल और जिला स्तरीय अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय और अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कार्यक्रम की गरिमा और महत्त्व को ध्यान में रखते हुए समन्वय और तत्परता के साथ कार्य किया जाए।

मालूम हो कि
प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक यात्रा को लेकर सिवान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और अब मैदान स्तर पर कामों को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930