प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सीवान में जोश, मंत्री मंगल पांडेय ने किया एनडीए रथ को रवाना

Share

महिला मोर्चा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

केएमपी भारत।सीवान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सिवान जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

जनसंपर्क अभियान मौलेसरी चौक से शुरू होकर पटवाटोली, अग्रवाल टोली होते हुए पुरानी किला क्षेत्र तक पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

मंत्री मंगल पांडेय ने की अपील, बोले— पीएम का दौरा बिहार के लिए ऐतिहासिक
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में जुटें।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी के लिए सिवान आ रहे हैं। उनका यह दौरा न केवल सिवान बल्कि पूरे बिहार के चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

एनडीए प्रचार रथ को दिखाई झंडी, विधानसभा क्षेत्र में प्रचार को भेजा गया
कार्यक्रम के उपरांत श्री पांडेय ने एनडीए के प्रचार रथ को झंडी दिखाकर सिवान विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होने का आह्वान करेगा।

कार्यक्रम में जुटे भाजपा के कई दिग्गज नेता
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, नगर परिषद की उपसभापति किरण गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नंद प्रसाद चौहान, अभिमन्यु कुमार सिंह, अनुराधा गुप्ता, मुकेश कुमार बंटी, कुंदन कुमार सिंह, सुनीता जायसवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष सोनू सिंह, देवेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, आशा रंजन, रूपल आनंद सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

लोगों में दिखा भारी उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर नगर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों में मोदी-मोदी के नारों के साथ माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है। भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में दिन-रात जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930