“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी” — कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे

Share

सीवान जिला परिषदन में आयोजित प्रेसवार्ता, 20 जून को जनसभा में भारी जनसैलाब की अपील

-11 वर्षों की सेवा को समर्पित सभा: राज्य मंत्री ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
जनधन, आयुष्मान, गैस कनेक्शन से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक, सभी वर्गों को मिला विकास का लाभ

केएमपी भारत। सीवान।
भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को सिवान जिला परिषदन में प्रेसवार्ता कर जिलेवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एक सभा नहीं, बीते 11 वर्षों के सेवा और विकास की गूंज होगी।”

राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को धरातल पर उतारा है। उन्होंने जनधन योजना, मुद्रा बैंक, स्टार्टअप इंडिया, हर घर शौचालय, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि “प्रधानसेवक मोदी जी ने हर तबके तक विकास पहुंचाया है।”

हर जिले तक पहुंचा राजमार्ग, हर गांव तक पहुंची सड़क

श्री दुबे ने कहा कि मोदी सरकार ने ग्रामीण विकास को नई दिशा दी है। हर घर को बिजली, हर रसोई को गैस, हर गरीब को इलाज और राशन देने का जो काम हुआ है, वह अभूतपूर्व है। बिहार सरकार ने भी केंद्र सरकार के साथ कदम मिलाकर कार्य किया है। उन्होंने दावा किया कि “बिहार की जनता अब मन बना चुकी है — एनडीए की सरकार ही बनेगी।”

श्रमिकों के पैर धोने वाले पीएम को जनता अपनाती है: श्रम संसाधन मंत्री

राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने भी जिला परिषदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सिवान की धरती पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा होगा, जो ऐतिहासिक बनना तय है। मंत्री ने कहा कि “मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सफाईकर्मियों के पैर धोते हैं, श्रमिकों के साथ बैठकर खाना खाते हैं। यह उनके सेवा भाव को दर्शाता है।”

20 जून को सिवान तैयार — ऐतिहासिक बनेगा जनसभा का दिन
संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि “सिवान के ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।”

कार्यक्रम में उपस्थित रहे कई वरिष्ठ नेता
प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, अनुरंजन मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, संतोष राउत, अजय पासवान, सत्यम सिंह समेत भाजपा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

मंत्री की अपील: “प्रधानमंत्री की सभा में जरूर आएं”
राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और श्रम मंत्री संतोष सिंह ने एक स्वर में जिले के नागरिकों से अपील की कि “20 जून को अपने प्रिय प्रधानमंत्री को सुनने अवश्य आएं, यही लोकतंत्र की सच्ची भागीदारी है।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930