विश्व रक्तदाता दिवस : 13 जुलाई तक चलेगा रक्तदान माह, 250 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

Share

विश्व रक्तदाता दिवस पर सिवान के सदर अस्पताल में उमड़ा रक्तवीरों का सैलाब

“रक्त दो, उम्मीद दो, साथ मिलकर हम ज़िंदगियां बचा सकते हैं” थीम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

केएमपी भारत। सीवान |
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर रक्तवीरों की सेवा भावना से गुलजार रहा। “रक्त दो, उम्मीद दो, साथ मिलकर हम ज़िंदगियां बचा सकते हैं” थीम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह और रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अनूप कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति से अपील की कि “रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, इसके लिए सभी को आगे आना होगा।”

14 जून से 13 जुलाई तक ‘रक्तदान माह’, हर वर्ग से सहभागिता की अपील

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि रक्त की कमी को दूर करने के लिए 14 जून से 13 जुलाई तक ‘रक्तदान माह’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों और आम जन के सहयोग से ही रक्त संकट को टाला जा सकता है। डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। यह हृदयाघात की संभावना को घटाता है और शरीर में नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है।

थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, ब्लड कैंसर व प्रसव में रक्त की जरूरत सबसे अधिक

अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान के महत्व को आम लोगों को समझाना जरूरी है।
“थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, एनीमिया ग्रस्त गर्भवती महिलाएं, गंभीर दुर्घटनाएं व जटिल सर्जरी — ये सभी रक्त के अभाव में जान जोखिम में डाल सकते हैं।” इसीलिए रक्तदान को ‘महादान’ कहा गया है। एक यूनिट खून किसी के लिए नई जिंदगी बन सकता है।

सिवान को पूरे बिहार में तीसरा स्थान, अब तक 32 रक्तदान शिविर आयोजित

रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अनूप कुमार दुबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिवान में 32 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिससे राज्य स्तर पर तीसरा स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश पर आयोजित इस विशेष रक्तदान अभियान में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

उत्कृष्ट योगदान के लिए समाजसेवियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान

रक्तदान जागरूकता और शिविर आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शामिल हैं:
डायट सेंटर: एसपी सिंह, लक्ष्मी नर्सिंग होम: राजमन सिंह, विद्या भवन महिला महाविद्यालय: रीता सिन्हा, लायंस क्लब: अरविंद पाठक, एचडीएफसी बैंक: अभिषेक श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र, संत निरंकारी मिशन, सारथी डीबीडीटी, सीवान सिटी हॉस्पिटल, रवि सेवा सदन, एसबीडीसी, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप, सिफार आदि के प्रतिनिधि इनके साथ मीडिया के सहयोगी, जीएनएम सीमा कुमारी, राज नंदिनी, सोनी कुमारी, रानी, सुनिता, लैब टेक्नीशियन अविनाश और रवि रंजन भी सम्मानित किए गए।

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930