20 जून को सीवान आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, प्रशासन ने जारी किया विस्तृत ट्रैफिक प्लान

Share

केएमपी भारत। सीवान ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 20 जून को सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के जसौली ग्राम (NH-531) में आगमन प्रस्तावित है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन की ओर से समाहरणालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क शाखा द्वारा विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है, जो 20 जून को प्रातः 4:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

- Sponsored -

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही विभिन्न इलाकों से आने वाले वाहन निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किए जाएंगे ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहे।

इन वाहनों को मिलेगी छूट

अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के निजी वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, पासधारी वाहन।
बाकी सभी वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

ट्रैफिक प्लान – मार्गवार विवरण

गोपालगंज से एकमा की ओर जाने वाली गाड़ियां

बंजारी मोड़ (गोपालगंज), बैशाखी मोड़ और पासवान चौक (सिवान बाईपास) से डायवर्ट कर मलमलिया की ओर भेजी जाएंगी।

सिवान शहर से आने वाली गाड़ियां

हरदिया मोड़ से पासवान चौक और बैशाखी मोड़ होते हुए सारण की तरफ डायवर्ट होंगी।

मैरवा से आने वाली गाड़ियां

NH-227A से गोपालगंज मोड़, छोटपुर, सिवान बाईपास होते हुए उर्मिला टाटा मोटर्स (जसौली पार्किंग A/B) तक जाएंगी।

दरौली से आने वाली गाड़ियां

आन्दर ढ़ाला, सिसवन ढ़ाला, हरदिया मोड़ और चॉप ढ़ाला होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी।

भगवानपुर, मशरख, मलमलिया की ओर से आने वाली गाड़ियां

तरवारा होते हुए बैशाखी मोड़ और फिर सिवान बाईपास से पार्किंग A/B में प्रवेश करेंगी।

पचरुखी बाईपास की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था

रसुलपुर से सिवान आने वाली बड़ी गाड़ियां रसुलपुर से चैनपुर तक डायवर्ट की जाएंगी।

छोटी गाड़ियां दरौंदा ढ़ाला से महाराजगंज की ओर डायवर्ट होंगी।

महाराजगंज से आने वाली गाड़ियां

दरौंदा होकर NH-531 के रास्ते पचरुखी बाईपास से कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगी।

छोटे वाहन और पैदल यात्री

उम्मैद पैलेस (पचरुखी बाईपास) से उर्मिला टाटा मोटर्स (कार्यक्रम स्थल) के बीच सभी वाहनों पर पूर्णतः रोक रहेगी। यह मार्ग केवल पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित रहेगा।

पुलिस व प्रशासन का अनुरोध

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक रूप से ट्रैफिक जाम में न फंसे और सहयोग करें ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

आपातकालीन संपर्क

डायल 112

जिला कंट्रोल रूम: 06154-242000 / 242001

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार ने कहा: “यह आयोजन जिले के लिए गौरव का विषय है। सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर यह ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031