आरोपी इमरान अंसारी ने किशोरी को बनाया मुमताज खातून, रोज नमाज पढ़ने का डाल रहा था दबाव
केएमपी भारत। पटहेरवा (कुशीनगर)।
जिले में जबरन धर्म परिवर्तन और शादी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले मुस्लिम युवक इमरान अंसारी को पुलिस ने रविवार की रात पिपरा रज्जब गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुछ दिन पहले ही किशोरी को लेकर मुंबई भाग गया था और वहां उसका नाम बदलकर मुमताज खातून कर शादी कर ली थी।
मुंबई में आधार कार्ड बदलकर की शादी
पुलिस के अनुसार, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गडहिया गांव निवासी इमरान अंसारी ने 3 जून को पटहेरवा क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और मुंबई ले गया। वहां उसने किशोरी का आधार कार्ड बदलवाकर उस पर ‘मुमताज खातून’ नाम दर्ज करवा दिया और निकाह कर लिया। किशोरी के मुताबिक, इमरान उस पर लगातार मुस्लिम धर्म अपनाने और रोजाना नमाज पढ़ने का दबाव बना रहा था।
पुलिस ने मुंबई जाकर की छानबीन, फिर की गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 6 जून को पुलिस टीम मुंबई रवाना हुई, लेकिन भनक लगते ही इमरान किशोरी को 12 जून को फाजिलनगर में छोड़कर भाग गया और पटहेरवा के बगल गांव पिपरा रज्जब में छिपकर रहने लगा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी को कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। किशोरी के बयान के आधार पर अब IPC की संगीन धाराओं के साथ-साथ पोक्सो एक्ट और धर्मांतरण कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।






