सीवान : ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

Share

– थाना परिसर में मची अफरा-तफरी, मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

रात में अचानक चली गोली, साथी पुलिसकर्मी दौड़े मौके पर

राजकुमार गोड़ की पहचान हुई मृतक के रूप में, वर्षों से कर रहे थे सेवा

परिवार और विभाग में मातम, जवानों की मानसिक स्थिति पर उठे सवाल

केएमपी भारत। सीवान
सीवान जिले के असाव थाना परिसर में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान ने खुद को सर्विस रायफल से गोली मार ली। गोली की आवाज से पूरा थाना परिसर दहल उठा और अफरा-तफरी मच गई। मृतक जवान की पहचान राजकुमार गोड़ के रूप में हुई है, जो लंबे समय से होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना रात लगभग 11 बजे के आसपास हुई। थाना परिसर में अचानक गोली चलने की तेज आवाज आई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने राजकुमार गोड़ को खून से लथपथ देखा। उनकी सर्विस रायफल पास में पड़ी थी। यह दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए।

मामले की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया शुरू की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में पारिवारिक या मानसिक तनाव को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है, लेकिन अब तक इस फैसले के पीछे की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

राजकुमार गोड़ के इस अचानक कदम ने पूरे पुलिस महकमे को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके सहकर्मियों और परिवारजनों को अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि अनुशासित, शांत स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ जवान इस तरह का आत्मघाती कदम कैसे उठा सकते हैं।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस और सुरक्षाबलों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है। लगातार ड्यूटी, पारिवारिक जिम्मेदारियां और मानसिक तनाव के बीच जवानों की काउंसलिंग और सहयोग की जरूरत महसूस की जा रही है।

अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर जवानों की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है? क्या तनावग्रस्त जवानों के लिए कोई हेल्पलाइन या परामर्श सुविधा उपलब्ध है?

फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर राजकुमार गोड़ को ऐसा कठोर निर्णय लेने के लिए किस परिस्थिति ने विवश किया। इस घटना के बाद से थाना परिसर और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031