तरवारा : नकाबपोश बदमाशों का तांडव: स्वर्ण व्यवसायी को मारी दो गोलियां, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

Share

बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया, रास्ते में घेरकर मारी गोली;

अपराधी बाइक लेकर फरार, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा

केएमपी भारत। तरवारा (सिवान)।
जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जीबीनगर थाना क्षेत्र के बजरहिया नौतन पुल के पास का है, जहां नकाबपोश तीन बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सौरभ सोनी को गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसके बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।

महाराजगंज से लौटते समय घेर कर किया हमला

घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। सौरभ सोनी अपने मित्र राहुल सोनी के साथ महाराजगंज से तरवारा लौट रहे थे। राहुल के अनुसार, सौरभ ने बर्थडे पार्टी के बहाने उसे अकासी मोड़ के पास एक होटल पर रुकवाया और खुद कहीं चला गया। एक घंटे बाद लौटकर दोनों बाइक से घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में मौनिया बाबा के पास से ही अपराधियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया था।

बाइक छीनने की कोशिश, विरोध करने पर मारी गोली

जब वे बजरहिया नौतन पुल के पास पहुंचे, तभी तीन नकाबपोश अपराधियों ने घेरकर बाइक छीनने की कोशिश की। सौरभ ने विरोध किया तो उसे पैर में गोली मार दी। जब वह चिल्लाया, तो अपराधियों ने पेट में भी गोली मार दी। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा।

राहुल ने बचाई जान, फिर पहुंचाया अस्पताल

साथ मौजूद राहुल किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। जब अपराधी फरार हो गए, तो वह वापस घटनास्थल पर पहुंचा। वहां सौरभ खून से लथपथ पड़ा था और चिल्ला रहा था। राहुल ने परिजनों को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सौरभ को सदर अस्पताल ले गए।

निजी अस्पताल में देर रात तक चला इलाज, फिर पीएमसीएच रेफर

सदर अस्पताल से उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

एसपी पहुंचे मौके पर, एफएसएल टीम कर रही जांच

घटना की सूचना पर एसपी अमितेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर रितेश कुमार मंडल ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और एफएसएल टीम भी जांच में जुट गई है।

जल्द होगी गिरफ्तारी: एसपी

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930