सीवान : प्रधानमंत्री की सभा को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल

Share

सीवान में कांग्रेस का प्रतिरोध मार्च, कहा – सरकारी मशीनरी का हो रहा है दुरुपयोग, बच्चों के स्कूल बंद कर भीड़ जुटाई जा रही

केएमपी भारत। सीवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सीवान दौरे से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जबरन भीड़ जुटाने, स्कूलों को बंद कराने और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के खिलाफ ज़ोरदार प्रतिरोध मार्च निकाला।

यह प्रतिरोध मार्च कांग्रेस नगर कमिटी के नेतृत्व में पटेल चौक से प्रारंभ होकर जेपी चौक, दरबार सिनेमा, बबुनिया मोड़ होते हुए पुनः जेपी चौक पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने “आम जनता के पैसे को पानी की तरह बहाना बंद करो”, “सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना बंद करो”, “कांग्रेस पार्टी बढ़े चलो”, “जनता के सवालों पर लड़े चलो” जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश प्रकट किया।

कड़ी धूप में भी कांग्रेस का तेवर गरम, भीड़ जुटाने के लिए सरकारी आदेशों पर उठे सवाल

प्रतिरोध मार्च के बाद जेपी चौक पर आयोजित सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि –“प्रधानमंत्री की सभा के नाम पर जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है। सरकारी मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग कर जबरन भीड़ जुटाई जा रही है।” उन्होंने कहा कि पटना के रोड शो में जनता की बेरुखी के बाद भाजपा बौखलाहट में है और अब सीवान की सभा में किसी भी तरह भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है।

प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा – “अगर मंगल पांडे स्वास्थ्य विभाग को संभालने में सक्षम होते, तो आज बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी जर्जर नहीं होती। अब वे राजनीति चमकाने के लिए सीवान में पीएम की सभा की तैयारियों में लगे हैं।”

स्कूल बंद कर बच्चों की बसों से भीड़ लाने का आरोप, डीएम पर भी उठे सवाल

नगर कांग्रेस अध्यक्ष शहबाज अख्तर ने स्कूलों के बंद किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – “डीएम द्वारा स्कूल बंद कराने का आदेश इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रशासन किस तरह केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है। इन स्कूली बसों में लोगों को भरकर प्रधानमंत्री की सभा में जबरन ले जाया जाएगा। यह बच्चों के शिक्षा के अधिकार का सीधा उल्लंघन है।”

कांग्रेस की एकजुटता दिखी सड़कों पर, कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ और ज़मीनी नेता सड़कों पर उतरे। इनमें पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, शमीम खान, शशि कुमार, जमाल अहमद, आसिफ अली, बच्चा सिंह, जमशेद अली, नूर हसन, इमाम सफर, अलाउद्दीन अहमद, संस्कार यादव, सद्दाम हुसैन, धर्मेन्द्र कुमार, इमामुद्दीन, मोहम्मद सोहैल, बृज किशोर सिंह, फैज़ अली, संजय कुमार, कैफ, पप्पू, साकिब, रशीद, सूड्डू, इमरोज और सुफियान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भविष्य की रणनीति पर संकेत, जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करेगी कांग्रेस

सभा के अंत में कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिया कि यदि सरकार अपनी “तानाशाही” रवैया नहीं बदलेगी तो कांग्रेस पार्टी जिले में चरणबद्ध आंदोलन करेगी और जनता के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930