सीवान: पीएम के स्वागत को गांव-गांव में दौरे पर मंत्री

Share

नित्यानंद राय ने कहा— मोदी जी ने गरीबी देखी है, इसलिए गरीबों के लिए सोचते हैं

बरहरिया के घोड़गहिया में सभा कर केंद्रीय मंत्री ने दिया पीएम कार्यक्रम का न्योता, कहा— सिंदूर उजाड़ने वालों को दुनिया से मिटाया

केएमपी भारत। बरहरिया (सीवान)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान आगमन से पहले एनडीए नेताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करना तेज कर दिया है। मंगलवार को बरहरिया विधानसभा क्षेत्र के घोड़गहिया गांव में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह सोनू के दरवाजे पर एक जनसभा आयोजित की गई। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पंचायतवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जसौली कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

“गरीबों के लिए किया काम, देश को दी दिशा”

सभा को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बहन-बेटियों के सम्मान के लिए शौचालय बनवाए, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए।”
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने खुद भूख देखी है, गरीबी देखी है। इसलिए उन्होंने गरीबों के लिए अनाज, बिजली, पानी, सड़क और इलाज की व्यवस्था करवाई। “गरीबों का इलाज पैसों के अभाव में नहीं रुकना चाहिए, इसलिए आयुष्मान योजना लाई गई।”

“घोटालेबाजों से सतर्क रहिए, ये वही लोग हैं जिन्होंने देश को लूटा”

मंत्री राय ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जो लोग बचपन से चारा, अलकतरा, जमीन और दवा घोटाला देखे हैं, वही आज देश को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे घोटालेबाजों से देश को बचाना है।”

“पुलवामा हमले में उजड़ा सिंदूर, मोदी जी ने लाज रखी”

पुलवामा हमले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि “हम उन बहनों के सिंदूर की लाज रखने आए हैं, जिनका सिंदूर दुश्मनों ने उजाड़ दिया था। मोदी जी ने उन दुश्मनों को दुनिया से उजाड़ दिया।”

“राम मंदिर बन चुका, अब सीता जी का मंदिर बनेगा”

सभा के दौरान राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है और अब “बिहार में सीता जी का भव्य मंदिर बनने की तैयारी है। प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारी संस्कृति का गौरव लौटे।”

कार्यकर्ताओं को 100-100 घरों में न्योता देने का निर्देश

मंत्री राय ने मंच से कहा कि “हर कार्यकर्ता 100 घरों में जाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण दे। हम आपके घर आकर न्योता देने आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी खुद आशीर्वाद लेने आ रहे हैं।” सभा के अंत में केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को अक्षत, फूल और चावल देकर पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

कई पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताई सहभागिता

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकिशोर सिंह, राम सिंगर सिंह, शंकर सिंह, योगेंद्र सिंह, उदय सिंह, बबलू सिंह, सरपंच नंदकिशोर प्रसाद, अन्ना प्रसाद, दिनेश सिंह, अखिलेश यादव, सीताराम यादव, रामनाथ यादव और स्थानीय मुखिया परमानंद प्रसाद समेत सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930