Siwan: बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार, मुख्यमंत्री होंगे नीतीश कुमार: जदयू नेता नजमुल होदा का दावा

Share

अल्पसंख्यकों को वोट बैंक नहीं, परिवार मानते हैं नीतीश कुमार

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना

सीवान। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) गोपालगंज के विधानसभा प्रभारी सैयद नजमुल होदा ने सीवान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति उनके योगदान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव, 225 सीटों का लक्ष्य और एक बार फिर से नीतीश सरकार—यही है जदयू का मिशन।

नीतीश कुमार की विकास नीतियों पर भरोसा
सैयद नजमुल होदा ने कहा कि बीते दो दशकों में बिहार ने जो तरक्की की है, उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार की सोच, ईमानदारी और प्रतिबद्धता को जाता है। उन्होंने कहा कि जब बाकी सरकारें सिर्फ दिखावे की राजनीति करती रहीं, नीतीश कुमार ने धरातल पर काम कर बिहार को नई पहचान दी।https://youtube.com/shorts/5Gneg3H_1tk?si=DrNgSlX5DnJeECze

अल्पसंख्यकों के हित में किए ऐतिहासिक कार्य
होदा ने विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक नहीं माना। “नीतीश जी ने अल्पसंख्यकों को परिवार का सदस्य समझा। उन्हें शिक्षा, रोज़गार और सामाजिक सम्मान दिया,”।

अन्य पार्टियों पर निशाना
होदा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बाकी पार्टियां अल्पसंख्यकों को सिर्फ चुनाव में याद करती हैं। तरह-तरह के वादे और प्रलोभन देकर उनका वोट हासिल करती हैं और फिर भूल जाती हैं। “नीतीश कुमार ने न प्रलोभन दिया, न वादे किए। उन्होंने सीधा काम किया,”।

जमीनी स्तर पर दिखता है असर
जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में न सिर्फ कानून का राज कायम हुआ, बल्कि हर वर्ग—खासकर अल्पसंख्यकों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान मिला। उन्होंने कहा, “बिहार में अगर कोई नेता है जो सबको साथ लेकर चलता है, तो वो नीतीश कुमार ही हैं।”

225 सीटें, एक लक्ष्य: फिर से नीतीश सरकार
अंत में सैयद नजमुल होदा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2025 के चुनाव में जदयू को 225 सीटों तक पहुँचाकर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं। “यह सिर्फ चुनाव नहीं, बिहार के भविष्य का मिशन है,”। बैठक में जदयू सीवान के जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, संतोष सिंह, चुन्नू सिंह, नेमतुल्लाह, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930