“डबल इंजन सरकार ने बिहार को पलायन और गरीबी की सौगात दी है”
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान (नौतन) | रविवार को नौतन बाजार में आयोजित भाकपा माले के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर गरीब, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यकों और शोषितों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रची जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान ‘बदलो बिहार, बदलो सरकार’ और ‘मानवाधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। विधायक ने कहा कि बिहार की जनता बीते 20 वर्षों से ठगी जा रही है। डबल इंजन सरकार ने विकास के नाम पर केवल प्रचार किया, जमीन पर कुछ नहीं बदला। उन्होंने बताया कि आज भी बिहार की 34% आबादी 6 हजार रुपये से कम आय में जीवन यापन कर रही है।
“मजदूरों के लिए ट्रेन, उद्योगों के लिए गुजरात”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वे बिहार में उद्योग नहीं लाते, बल्कि यहां से मजदूरों को गुजरात भेजने के लिए ट्रेन की सौगात देते हैं। इससे उनकी दोहरी नीति उजागर होती है। अगर वे सच में बिहार का विकास चाहते तो यहां भी उद्योग लगवाते, ताकि लोग अपने घर में रोजगार पा सकें।
“अपराध पर नहीं लग रही लगाम”
बढ़ते अपराध को लेकर भी विधायक ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की बात केवल कागजों तक सीमित रह गई है। हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई हैं। इस पर सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
कार्यक्रम को भाकपा माले के प्रखंड सचिव शिवजी साहनी, युवा नेता पवन कुशवाहा, माया कुशवाहा, सुभाष शर्मा, अच्छे लाल कुशवाहा, सोहन कुशवाहा, विजय राजभर, मदन यादव, अनूप राम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।