थाने पहुंचे परिजन, शव रखकर जताया आक्रोश
विधायक सत्यदेव राम भी थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से तीखी नोकझोंक हुई
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान (गुठनी)। ग्यासपुर गांव निवासी चंडी राजभर (35 वर्ष) की रविवार सुबह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर गुठनी थाना परिसर पहुंचे, जहां देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने मौत को हत्या बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। सूचना मिलने पर विधायक सत्यदेव राम भी थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से तीखी नोकझोंक हुई। https://youtu.be/44D0kMX-X9M?si=Mo83rzW84VHNaFTU
विधायक बोले – ये सिर्फ मौत नहीं, सुनियोजित हत्या है
विधायक सत्यदेव राम ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ हादसा नहीं, हत्या है। बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश है।
तीन मार्गों को किया जाम, तीन घंटे तक ठप रही आवाजाही
गुस्साए ग्रामीणों ने गुठनी-मैरवा, गुठनी-मेहरौना और गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम करीब तीन घंटे तक चला, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शन कर रहे लोग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल और वरीय अधिकारियों द्वारा जांच की मांग कर रहे थे।
थानाध्यक्ष का दावा – पहले ही दर्ज हो चुका है मामला
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है और पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमाऊ बेटे की मौत से टूटा परिवार
मृतक चंडी राजभर अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उनके निधन से पत्नी सावित्री देवी और बच्चे छोटे राजभर, रानी कुमारी, रेखा, सोना और सलोनी बेसहारा हो गए हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है और पत्नी का करुण विलाप हर किसी की आंखें नम कर रहा था। ग्रामीणों ने उनके सामाजिक और मिलनसार स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि चंडी हर दुख-सुख में सबका साथ देता था।
माले कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले के नेता भी मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में विधायक सत्यदेव राम के साथ-साथ रामजी यादव, अंगद पटेल, विंदा देवी, नागेन्द्र यादव, लक्ष्मण चौहान, लालमोहर राजभर शामिल थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मिलेगी सहायता – बीडीओ
गुठनी बीडीओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिकी की प्रति मिलने के बाद पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता दी जाएगी। प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
ग्रामीणों की मांगें:
पीड़ित परिवार को मुआवजा
आरोपी की गिरफ्तारी
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई
वरीय अधिकारियों से जांच