Purnia: पूर्णिया विश्वविद्यालय में 29 जुलाई से शुरू होंगी चार वर्षीय स्नातक की कक्षाएं

Share

31 जुलाई से होगा ओरिएंटेशन, सभी विषयों के शिक्षक रहेंगे मौजूद


बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

किशन भारद्वाज / पूर्णिया l
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के चार वर्षीय स्नातक (CBCS) कार्यक्रम की कक्षाएं 29 जुलाई, मंगलवार से शुरू करने की घोषणा की है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि दूसरी मेरिट सूची से नामांकन लेने वाले छात्रों को नामांकन के अगले ही दिन से कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

ओरिएंटेशन 31 जुलाई से 2 अगस्त तक, छात्रों को मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिया है कि 31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के बीच नव नामांकित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को CBCS प्रणाली, क्रेडिट आधारित मूल्यांकन, पाठ्यक्रम की संरचना, पंजीकरण प्रक्रिया, एबीसी (APAAR) आईडी की अनिवार्यता, 75% उपस्थिति की आवश्यकता, परीक्षा प्रक्रिया और महाविद्यालय की अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना है।

शिक्षकों से होगा संवाद, छात्रों को मिलेगा शैक्षणिक मार्गदर्शन

ओरिएंटेशन के दौरान सभी विषयों के शिक्षक उपस्थित रहेंगे और छात्रों से परिचयात्मक संवाद करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि इस संवाद से छात्रों को न केवल शैक्षणिक जीवन की बेहतर शुरुआत मिलेगी बल्कि उन्हें कॉलेज के वातावरण में सहजता से समाहित होने में भी मदद मिलेगी।

आई-कार्ड जल्द वितरित करने का निर्देश, रिपोर्ट भेजना अनिवार्य

विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को यह निर्देश भी दिया है कि वे छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र पहचान पत्र (आई-कार्ड) वितरित करें, ताकि किसी भी प्रकार की पहचान से संबंधित समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही ओरिएंटेशन कार्यक्रम के आयोजन के बाद उसकी रिपोर्ट और तस्वीरें विश्वविद्यालय को [email protected] पर भेजनी अनिवार्य होगी।

समयबद्ध रिपोर्टिंग को लेकर सख्त है विश्वविद्यालय प्रशासन

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी कॉलेज इस प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी छात्र CBCS प्रणाली की मूलभूत जानकारी से सुसज्जित होकर अपने चार वर्षीय शैक्षणिक सफर की सफल शुरुआत कर सकें।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930