Siwan News: नौतन में सिसवां मोड़ पर खुला सेंट्रल बैंक का नया ग्राहक सेवा केंद्र

Share

अब लेन-देन के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, मिलेगी आधार और एटीएम से निकासी की सुविधा

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

नौतन। ग्रामीणों को अब बैंकिंग सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। स्थानीय प्रखंड के सिसवां मोड़ पर गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नए ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार सिंह और बैंक मित्र मंजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

बताया गया कि नौतन क्षेत्र में सेंट्रल बैंक के करीब एक दर्जन ग्राहक सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनमें से कई केंद्र तय स्थानों की बजाय अन्यत्र चलाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को काफी असुविधा होती है। हालांकि, जब इस समस्या को मीडिया में उठाया जाता है तो अस्थायी तौर पर सुविधाएं बहाल कर दी जाती हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से व्यवस्था पूर्ववत हो जाती है।

अब सिसवां मोड़ पर खुले नए केंद्र से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्र संचालक मंजेश कुमार ने बताया कि यहां आधार कार्ड व एटीएम कार्ड दोनों से पैसे की निकासी की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, पासबुक प्रिंटिंग, बैलेंस चेक, ट्रांजेक्शन जानकारी जैसी सुविधाएं भी ग्राहकों को मिलेंगी।

लोकल लोगों की रही भागीदारी
उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की भागीदारी रही। मौके पर हरिलाल साह, बंटी मिश्र, सांसद प्रतिनिधि दीनदयाल बिन्द, मुखिया हवलदार अंसारी, ललन गुप्ता, सिक्की मिश्र, सत्येन्द्र कुमार सिंह, राकेश मिश्र, जयराम कुशवाहा, बालेश्वर राजभर, अर्जुन राम, रामजन्म यादव, मनोज कुमार सिंह व चंदन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि बैंकिंग सेवाओं का विस्तार आगे भी इसी तरह होता रहेगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031