बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
हुसैनगंज (सिवान)। शराब तस्करी के नए हथकंडे ने पुलिस को भी चौंका दिया। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव में एक एम्बुलेंस की शक्ल में शराब से भरा वाहन पकड़ा गया। उजले रंग की इस फर्जी एम्बुलेंस (UP 57 BS 8572) को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब रोका तो अंदर मरीज के बजाय शराब की खेप मिली।
तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से 90 कार्टन में कुल 4050 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद की, जिसकी मात्रा 810 लीटर बताई जा रही है। वाहन को पूरी तरह एम्बुलेंस का रूप दिया गया था — सायरन, रेड क्रॉस का निशान, मेडिकल बोर्ड सब कुछ लगाया गया था ताकि शक की कोई गुंजाइश न रहे।
गिरोह का नेटवर्क फैला कई जिलों में
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। लंबे समय से इसी तरह की गाड़ियों से क्षेत्र में शराब की आपूर्ति हो रही थी। गिरोह का नेटवर्क सिर्फ सिवान नहीं, कई जिलों तक फैला हुआ है।
पुलिस की सतर्कता से खुला राज
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस की आड़ में तस्करी ताज्जुब की बात है। तस्कर कानून और जनता दोनों को धोखा दे रहे हैं। वाहन चालक और अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पूरे नेटवर्क की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नशे के खिलाफ जंग अधूरी
क्षेत्र में शराबबंदी के बावजूद शराब, गांजा और स्मैक जैसे नशीले पदार्थ खुलेआम बिक रहे हैं। इससे युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, और प्रशासन इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम दिख रहा है।
पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस ने कहा है कि अब हर तरह के आपातकालीन वाहनों की भी गहन जांच की जाएगी ताकि कोई भी तस्कर कानून का दुरुपयोग न कर सके।