Ara news: “माई बहिन सम्मान योजना” का बड़हरा में जबरदस्त विस्तार

Share

25 हजार से अधिक फॉर्म वितरित, पंचायत स्तर तक पहुंचा अभियान

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

बड़हरा (आरा)। ओपी पांडेय
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई “माई बहिन सम्मान योजना” अब भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड में भी व्यापक स्तर पर फैल चुकी है। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में राजद नेता राम बाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में एक प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत और बूथ स्तर तक के राजद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

हर पंचायत तक पहुँच रही योजना
राम बाबू सिंह ने बैठक में बताया कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह योजना 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को ₹2500 प्रति माह की सहायता राशि सीधे खाते में देने के वादे के साथ शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि एक भी माँ-बहन इस योजना से वंचित न रहे। इसी कारण कार्यकर्ता हर पंचायत और हर गांव तक पहुंच कर फॉर्म वितरण में जुटे हैं।”

25 हजार से अधिक फॉर्म बांटे, महिलाओं में उत्साह
राम बाबू सिंह ने जानकारी दी कि अब तक 25,000 से अधिक फॉर्म कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किए जा चुके हैं और यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय फॉर्म ऑफलाइन भरे जा रहे हैं, जिन्हें बाद में डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड किया जाएगा।

10 दिन में सभी पंचायतों तक पहुंचने का लक्ष्य
राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि अगले 10 दिनों में बड़हरा की सभी 37 पंचायतों में योजना के फॉर्म पहुंचा दिए जाएंगे। “यह सिर्फ योजना नहीं, एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत है,” उन्होंने कहा।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण, निगरानी भी जारी
बैठक में पटना से पहुंचे राजद के प्रादेशिक अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को फॉर्म भरने की विधि समझाई और तकनीकी पहलुओं पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर टीम गठित कर दी गई है, जो क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहकर अभियान की निगरानी और मार्गदर्शन कर रही है।

संगठन को मिल रही नई ऊर्जा
प्रखंड राजद अध्यक्ष जयराम रने ने कहा कि यह योजना राजद की राजनीतिक रणनीति का भी हिस्सा है, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ और मजबूत होगी। “यह नारा नहीं, ज़मीनी बदलाव की पहल है,” उन्होंने कहा।

महिलाओं के चेहरे पर उम्मीद की किरण
इस योजना को लेकर महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फॉर्म लेने के लिए पंचायत कार्यालयों और कैंप स्थलों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह स्पष्ट संकेत है कि योजना ने जनता के बीच गहरी पहुंच बना ली है।

राजद का दावा – सरकार बनते ही योजना लागू होगी
कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जब अगली सरकार बनेगी, तो यह योजना पहली प्राथमिकता पर लागू की जाएगी। अभी की पहल आने वाले चुनावों में एक मजबूत आधार तैयार कर रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930