Siwan: जीरादेई के पुखरेड़ा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की अनोखी पहल, छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Share

माँ के सम्मान में लगाया पेड़, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

जीरादेई (सिवान)।
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुखरेड़ा में गुरुवार को एक भावनात्मक और पर्यावरणीय जागरूकता से जुड़ी पहल देखने को मिली। विद्यालय के शिक्षकों ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शिक्षकों ने माँ के सम्मान में पेड़ लगाते हुए बच्चों को इसके पीछे छिपे गहरे भावार्थ को भी समझाया। शिक्षक अमर कुमार और राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि माँ जीवन की जननी होती है, और पेड़ जीवन का पोषक। माँ और पेड़ दोनों ही नि:स्वार्थ भाव से अगली पीढ़ियों को सुरक्षा, छांव और जीवन देते हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के माध्यम से न केवल अपनी माँ के प्रति श्रद्धा व्यक्त की जा सकती है, बल्कि धरती माँ के संरक्षण में भी योगदान दिया जा सकता है।

इस पहल को छात्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ अपनाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम इकबाल प्रसाद ने इसे एक प्रेरणादायी कदम बताया और भविष्य में इसे हर वर्ष दोहराने की बात कही। कार्यक्रम में शिक्षक हरिकृष्ण प्रसाद, बीरेन्द्र कुमार चौधरी, अपसर अली, प्रेम सागर शर्मा, हृदया राम, महेन्द्र प्रसाद, शिक्षिकाएं प्रियंका राय, रिंकी राय, सुमित्रा देवी, नीतू, सुनैना देवी और नाइदा परवीन सहित विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद रहे।

विद्यालय में फैली हरियाली के साथ यह भावनात्मक पहल सभी के दिलों को छू गई।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930