यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लिया फैसला, नालंदा में खुशी की लहर
बिहारशरीफ | अविनाश पांडेय
त्योहारी सीजन और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राजगीर से चलने वाली हरिद्वार और उधमपुर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
रेलवे ने बताया कि गाड़ी संख्या 03223 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल अब 01 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक हर शुक्रवार को राजगीर से चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल 02 अगस्त 2025 से 16 अगस्त 2025 तक हर शनिवार को हरिद्वार से चलेगी।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 03221 राजगीर–शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) स्पेशल अब 04 और 11 अगस्त 2025 को (सोमवार) को राजगीर से रवाना होगी। इसकी वापसी सेवा 03222 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-राजगीर स्पेशल 06 और 13 अगस्त 2025 को (बुधवार) को चलाई जाएगी।
रेलवे के इस फैसले से नालंदा और आसपास के यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इन विशेष ट्रेनों से बड़ी राहत मिलेगी। नालंदा के लोगों ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया है और इस पहल को यात्रियों के हित में एक सराहनीय कदम बताया है।
रेलवे ने सभी यात्रियों से समय पर स्टेशन पहुंचने और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की है।