घायल चालक खतरे से बाहर, मधेपुरा में चल रहा इलाज
अल्टो कार भी दिखी संदिग्ध, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
व्यापारी ने 9 लाख रुपए लूटे जाने की बात कही, थाने में अब तक नहीं दी गई लिखित शिकायत
एसपी के निर्देश पर SIT गठित, बदमाशों की तलाश तेज
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने किराना सामान लेने जा रहे एक पिकअप चालक को गोली मार दी और 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात पस्तपार-कहरा मुख्य सड़क पर धबौली गांव के समीप हुई। घायल चालक को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी पिकअप चालक प्रदीप कुमार उर्फ दीपक मेहता, स्थानीय व्यापारी विशाल भगत उर्फ कैमी का सामान लेने के लिए मजदूर मिथिलेश यादव के साथ सहरसा जा रहे थे। वे बोलेरो पिकअप (BR11 GD 1982) से धबौली गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और फायरिंग शुरू कर दी। गोली दीपक के दाहिने हाथ में लगी।
चालक के अनुसार, हमलावरों ने उन पर अचानक हमला किया और करीब 12 लाख रुपये कैश तथा मजदूर का मोबाइल लूट लिया। हालांकि एक मोबाइल गाड़ी में गिर गया, जिससे वह बच गया। वारदात को अंजाम देने में बाइक के साथ एक अल्टो कार भी शामिल बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पतरघट थाना, पस्तपार थाना, डीआईयू व एसडीपीओ आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
व्यापारी विशाल भगत ने पुलिस को बताया कि लूटी गई राशि करीब 9 लाख रुपये है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल राशि की पुष्टि नहीं की है। खबर लिखे जाने तक व्यापारी द्वारा थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सहरसा एसपी हिमांशु खुद मौके पर पहुंचे और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसआईटी टीम का गठन कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।