142 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद, कार जब्त, 10,500 रुपये नकद मिले
गुप्त सूचना पर की गई बैरिकेटिंग, मौके पर एक गिरफ्तार, एक की गिरफ्तारी निशानदेही पर
एसपी ने कहा– नशे के सौदागरों पर सख्त नजर रखी जा रही है
सौर बाजार और बैजनाथपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, उजले रंग की कार से मिला माल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
जिले में नशा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस को शनिवार देर शाम बड़ी कामयाबी मिली। सौर बाजार और बैजनाथपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 लाख 78 हजार रुपये की गांजा खेप के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ-साथ मौके से 10,500 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान और बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर को सूचना मिली थी कि एक उजले रंग की कार में भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है, जो बैजनाथपुर से सौर बाजार की ओर जा रही है।
सूचना मिलते ही सौर बाजार थाना मुख्य द्वार के निकट बैरिकेटिंग कर वाहन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एक कार (BR 09 AR 0544) को रोका गया, जिसमें सवार एक युवक की तलाशी ली गई। कार की डिक्की से सात बोरों में कुल 142 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बेगूसराय जिले के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला निवासी रणवीर कुमार (पिता– कौशल प्रसाद यादव) के रूप में हुई है। रणवीर की निशानदेही पर पुलिस ने मधुबनी जिले के लोकाही थाना क्षेत्र के कुरीबन गांव निवासी उदय कुमार शाह (पिता– विजय कुमार शाह) को भी गिरफ्तार किया।
इस मामले में सौर बाजार थाना कांड संख्या– 259/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, फरार अन्य तस्करों की तलाश में छापेमारी जारी है।
छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार, चालक सिपाही विशाल कुमार, चौकीदार संतोष कुमार सुमन समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।