सावन की अंतिम सोमवारी पर सुलतानगंज जा रहे थे कांवरिया, हादसे से मचा कोहराम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
भागलपुर (शाहकुंड)। डबलू कुमार
सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए सुलतानगंज जा रहे कांवरियों के जत्थे के साथ बड़ा हादसा हो गया। भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलथू गांव के पास रविवार देर रात करीब 1 बजे एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस हादसे में पांच कांवरिया श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं।
डीजे पर सवार होकर जा रहे थे जल लेने
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेलथू गांव के समीप पुल पार करने के दौरान डीजे वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरा। वाहन पर दर्जनों कांवरिया सवार थे, जो शाहकुंड बाजार से सुलतानगंज गंगा जल लेने के लिए नाचते-गाते जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।
पांच शव बरामद, जेसीबी से रेस्क्यू जारी
पुलिस और प्रशासन की टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अब तक पांच शवों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है, जिनकी पहचान कर ली गई है। वहीं, डीजे वाहन के अंदर दबे अन्य लोगों की तलाश के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। स्थानीय गोताखोरों की टीम भी तलाशी अभियान में जुटी है।
बिजली के खंभे से करंट लगने की भी आशंका
हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि नदी किनारे एक बिजली का खंभा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। कुछ कांवरियों की मौत करंट लगने से होने की बात भी सामने आई है। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौतें डीजे वाहन के पलटने और पानी में डूबने से हुई हैं।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। स्थानीय ग्रामीणों और कांवरियों में इस हादसे को लेकर आक्रोश और गम का माहौल है।
श्रद्धालुओं की भीड़ और सावन की आस्था पर छाया मातम
सावन के पवित्र महीने की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों के इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।