Kishanganj News: बारिश बनी आफत: किशनगंज जलमग्न, सड़कों पर बह रहा सैलाब

Share

हॉस्पिटल रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक जलजमाव, जनजीवन अस्त-व्यस्त

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

किशनगंज l रज़ी अहमद

लगातार हो रही बारिश ने किशनगंज शहर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर जलजमाव ने उनकी परेशानी कई गुना बढ़ा दी है। शहर के प्रमुख इलाके – हॉस्पिटल रोड, डेमार्केट, रेलवे स्टेशन और सदर हॉस्पिटल के आसपास की सड़कें अब सड़क कम और नदी अधिक नजर आ रही हैं। https://youtu.be/kijOj_Nzgx8?si=tbJtuqKmoQpx0rIl

हॉस्पिटल रोड बना झील, मरीजों की बढ़ी परेशानी
शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार हॉस्पिटल रोड पर पानी और कीचड़ की मोटी परत जमा हो गई है। यह सड़क न केवल सदर अस्पताल को शहर से जोड़ती है बल्कि बाजार, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों तक पहुंच का भी मुख्य मार्ग है। जलजमाव के कारण मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है।

हर साल दोहराई जाती है त्रासदी, प्रशासन बेखबर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में हर साल यही हाल होता है, लेकिन नगर परिषद और जिला प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाते। नालों की नियमित सफाई नहीं होती और ड्रेनेज सिस्टम की हालत जर्जर है।

स्थायी समाधान की उठी मांग
लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द एक प्रभावी और स्थायी ड्रेनेज सिस्टम लागू करे, ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

फिलहाल राहत नहीं, और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन और बारिश की संभावना है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। शहरवासी फिलहाल प्रशासन की अनदेखी और प्रकृति की मार के बीच फंसे नजर आ रहे हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930