पुनौराधाम में 890 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य मां जानकी मंदिर, भूमि पूजन में शामिल हुए देशभर के साधु-संत
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
- Sponsored -
शिवहर/सीतामढ़ी | अजय मिलन
सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में शुक्रवार को इतिहास रच दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मां जानकी मंदिर का शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के बीच भूमि पूजन हुआ। इस मौके पर देशभर से साधु-संत, महंत और हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन की विशेषता रही कि भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ क्षेत्रों की मिट्टी और 31 पवित्र नदियों का जल लाया गया।
अमित शाह ने कहा कि 68 एकड़ में 890 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होगा। इसमें 137 करोड़ मंदिर पर और 638 करोड़ परिक्रमा पथ व अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की संस्कृति भारत की शान है और पुनौराधाम का सैकड़ों करोड़ से विकास होगा।
एसआईआर पर विपक्ष को घेरा – ‘घुसपैठियों के वोट चाहिए क्या?’
जनसभा में अमित शाह ने स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा –
“जो भारत में जन्मा ही नहीं, उसे वोट का अधिकार संविधान नहीं देता। घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए एसआईआर पर विपक्ष हंगामा कर रहा है। लालू यादव किसको बचाना चाहते हैं? पहली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। क्या इनको घुसपैठियों के वोट चाहिए?”
उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार की जनता इस तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी।
‘बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार’
शाह ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार का तेज विकास हो रहा है।
“मैं बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब लेकर आया हूं,” शाह ने कहा।
उन्होंने गिनाया कि पीएम मोदी ने पिछले 6 दौरे में बिहार को 83 हजार करोड़ की सौगात दी है। सीतामढ़ी में 2400 करोड़ से नया रेलखंड बन रहा है और 1600 करोड़ से खगड़िया-पूर्णिया पथ का निर्माण हो रहा है।
890 करोड़ का भव्य मंदिर – मां सीता का आशीर्वाद
अमित शाह ने कहा –
“रामायणकाल में यहीं राजा जनक ने सूखे से निवारण के लिए सोने का हल चलाया था और मां जानकी का प्राकट्य हुआ था। आज शिलान्यास के मौके पर मां ने बारिश करके आशीर्वाद दिया है।”
उन्होंने कहा कि यह मंदिर देश के रामभक्तों के लिए आस्था का केंद्र बनेगा। निर्माण पूरा होने पर यहां भव्य परिक्रमा पथ, सांस्कृतिक केंद्र, अतिथि गृह और तीर्थयात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
नीतीश कुमार ने गिनाईं उपलब्धियां – ‘केंद्र का है बड़ा योगदान’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
“हमने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवाओं की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए की है। सड़क, बिजली और आधारभूत संरचना में ऐतिहासिक काम हुआ है।”
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी और अयोध्या की रेल और सड़क संपर्कता बढ़ाई जाएगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सम्राट चौधरी – ‘आज का दिन ऐतिहासिक’
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मां सीता मंदिर का शिलान्यास मिथिला के लिए गर्व का क्षण है।
“निर्माण शुरू होने के बाद यह स्थल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा।”
उन्होंने कहा कि मंदिर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का आर्थिक और सांस्कृतिक विकास होगा।
पहली बार बिहार में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हुआ है। इससे राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिलेगा।
पुनौराधाम – धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर
पुनौराधाम को मिथिला की धार्मिक धरोहर माना जाता है। मान्यता है कि यही माता सीता की जन्मस्थली है। अब यहां बनने वाला भव्य मंदिर इसे वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेगा। केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने इसके विकास के लिए योजनाओं का खाका तैयार कर लिया है।
पुनौराधाम का यह शिलान्यास सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि मिथिला और बिहार के लिए विकास का बड़ा अध्याय है। अमित शाह के भाषण ने जहां एसआईआर पर राजनीतिक बहस तेज कर दी, वहीं 890 करोड़ का मां जानकी मंदिर राज्य की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा।
A new era In News World are begin. KMP Bharat. Presenting a hub of Information through Digital Media which will raise a voice for Nation in every sphere.
A new era In News World are begin. KMP Bharat. Presenting a hub of Information through Digital Media which will raise a voice for Nation in every sphere.