Police Encounter-Saran: पुलिस- अपराधियों में मुठभेड़: गैंग का सरगना मुन्ना मियां समेत दो कुख्यात गोली से घायल, तीन गिरफ्तार, दो फरार

Share

तिलकर गांव में बड़ी वारदात की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने घेराबंदी कर बरामद किए हथियार व गोलियां

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

- Sponsored -

एकमा (सारण)। के.के. सेंगर

शुक्रवार की सुबह एकमा थाना क्षेत्र के तिलकर गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग का सरगना मुन्ना मियां और उसका साथी रंजीत कुमार सिंह गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मौके से दबोच लिया गया। दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और जिंदा गोलियां भी बरामद की हैं।

गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम की छापेमारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात मुन्ना मियां अपने गैंग के साथ तिलकर गांव में छिपा हुआ है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजकुमार और एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गई।

घेराबंदी होते ही शुरू हुई फायरिंग
जैसे ही पुलिस ने गांव में घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के दौरान मुन्ना मियां को दाहिने पैर में और रंजीत कुमार सिंह को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। दोनों को तुरंत एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

मुन्ना मियां पर डेढ़ दर्जन केस, रंजीत पर भी दर्ज हैं तीन मुकदमे
एसएसपी डॉ. आशीष के अनुसार, मुन्ना मियां पर लूट, गोलीकांड और अन्य गंभीर अपराधों के लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं, रंजीत कुमार सिंह के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले लंबित हैं।

तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। फरार दो अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। मौके से एक पिस्तौल, दो देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

इलाके में दहशत, लोग कर रहे चर्चा
घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल है। गांव के लोग इस मुठभेड़ को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031