SP- SDPO मौके पर पहुंचे, पुराने विवाद में घटना की आशंका; सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर l अजीत कुमार
कैमूर जिले के मोहनियां में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे गोलीबारी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। रामा रानी होटल के मालिक पप्पू सिंह के घर के बाहर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान पप्पू सिंह के भाई को भी जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी उस गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए, जिस पर बीजेपी का झंडा लगा था। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही मोहनियां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बाद में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुराने विवाद में वारदात की आशंका
SDPO प्रदीप कुमार ने बताया कि होटल मालिक के घर के सामने विनय कुमार नाम का युवक रहता है। पप्पू सिंह के बेटे और विनय कुमार के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में शुक्रवार को विनय कुमार और उसके तीन-चार अज्ञात साथियों ने पप्पू सिंह के भाई पर फायरिंग की। हमले में किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर प्रहार कर उसका शीशा तोड़ दिया गया।
सीसीटीवी से सुराग मिलने की उम्मीद
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।
इलाके में बढ़ी पुलिस की तैनाती
गोलीबारी की घटना के बाद मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और मोहल्ले में अफवाहों का दौर भी जारी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसपी ने कहा कि यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है, लेकिन इसमें कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।