प. चंपारण के लौरिया में 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, अपाचे बाइक न मिलने पर हत्या का आरोप; एक मासूम से छिन गई मां
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) l अजय शर्मा
प. चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। राखी से एक दिन पहले ही एक भाई से उसकी बहन और एक मासूम बेटे से उसकी मां का साया छिन गया। मिश्राटोला में 27 वर्षीय पूनम देवी, पत्नी धनंजय साह, संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में अपाचे बाइक न मिलने पर उनकी हत्या कर दी।
पड़ोसियों के फोन पर पहुंचे मायके वाले
मृतका का मायका नरकटियागंज थाना क्षेत्र के जुड़ी मियां के टोला, वार्ड संख्या 9 में है। चाचा बंधु साह और पिता बिनोद साह ने बताया कि गुरुवार दोपहर उन्हें पड़ोसियों से फोन आया कि उनकी बेटी को मारकर शव ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है। वे तत्काल परिजनों के साथ लौरिया पहुंचे, लेकिन तब तक पूनम की मौत हो चुकी थी। पिता बिनोद साह ने बताया—“मेरी बेटी को दहेज में अपाचे बाइक नहीं मिलने पर मार डाला गया। एक माह पहले पंचायत के हस्तक्षेप के बाद ही बेटी को ससुराल भेजा गया था।”
पति की वापसी के दिन ही वारदात
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी का पति धनंजय साह दिल्ली में मजदूरी करता है। गुरुवार को वह घर लौटा और उसी दिन यह वारदात हो गई। मायके वालों का कहना है कि यह घटना योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई।
गले में फंदा, हत्या की आशंका
लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गले में फंदा लगाकर हत्या की आशंका है। “मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।” पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
2021 में हुई थी शादी, एक बेटे की मां थी पूनम
पूनम देवी की शादी वर्ष 2021 में हुई थी। वह एक छोटे बेटे की मां भी थी। उसकी मौत ने न सिर्फ मायके, बल्कि पूरे गांव को शोक और आक्रोश में डुबो दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दहेज हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इलाके में आक्रोश और भय का माहौल
घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।