जिलास्तर से पंचायत तक होगा कार्यक्रम, तैयारी को लेकर सिवान में समीक्षा बैठक
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए 10 अगस्त का दिन खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जुलाई माह की पेंशन राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजेंगे। इसके साथ ही वे पेंशनधारियों से सीधे संवाद भी करेंगे। इस अवसर पर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी सिवान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में लाभुकों की उपस्थिति, तकनीकी व्यवस्था, स्थान चयन और कार्यक्रम के सफल संचालन पर विशेष चर्चा हुई।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित स्थानों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही लाभुकों को कार्यक्रम की जानकारी समय रहते दी जाए, ताकि अधिकतम संख्या में लोग जुड़ सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशनधारियों तक समय पर आर्थिक सहायता पहुंचाना और उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करना है।
जिला प्रशासन ने बताया कि लाभुक अपने-अपने पंचायत या प्रखंड स्तर पर निर्धारित स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का संबोधन सुन सकेंगे। पेंशन की राशि सीधे खाते में जाने से लाभुकों को समय और श्रम की बचत होगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे समय पर स्थल पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें।