दिलीप जायसवाल से 25 लाख लेकर खरीदा दिल्ली में फ्लैट, मेडिकल कॉलेज को दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा; एंबुलेंस खरीद में भी करोड़ों का खेल – प्रशांत किशोर के आरोप
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
पटना | कृष्ण मुरारी पांडेय
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लेकर मंत्री ने दिल्ली में फ्लैट खरीदा और बदले में उनके मेडिकल कॉलेज को ‘मानित विश्वविद्यालय’ का दर्जा दिलाया। साथ ही, एंबुलेंस खरीद में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का भी खुलासा किया। https://youtu.be/EoJwYyEiNC4?si=6Aan8Y9HmRXN4zhq
25 लाख में फ्लैट का सौदा, मेडिकल कॉलेज को मिला फायदा
PK ने बताया कि साल 2019 में दिलीप जायसवाल के अकाउंट से 25 लाख रुपये, मंत्री के पिता अवधेश पांडेय के अकाउंट में ट्रांसफर हुए। यह रकम मंत्री की पत्नी उर्मिला पांडेय के नाम पर दिल्ली के द्वारका इलाके में 86 लाख रुपये का फ्लैट खरीदने में लगी। लेन-देन के सभी बैंक दस्तावेज और ट्रांजैक्शन डिटेल PK ने दिखाए। फ्लैट की खरीद में दिलीप जायसवाल गवाह भी बने।
PK के अनुसार, फ्लैट खरीद के बाद किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया, जबकि पिछले 20 साल से यह कॉलेज बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से संबद्ध था। PK ने आरोप लगाया कि यह सीधा रिश्वत का मामला है।
एंबुलेंस टेंडर में गड़बड़ी, 19 लाख से 27 लाख पहुंची कीमत
प्रशांत किशोर ने दूसरा बड़ा आरोप एंबुलेंस खरीद को लेकर लगाया। उनके अनुसार, 2022 में 466 टाइप-सी एंबुलेंस फोर्स मोटर्स से 19.58 लाख प्रति यूनिट में खरीदी गईं। लेकिन 2025 में उसी मॉडल की 250 एंबुलेंस करीब 27 लाख रुपये प्रति यूनिट में खरीदी गईं।
उन्होंने कहा, टाटा मोटर्स का टेंडर सिर्फ इसलिए खारिज किया गया कि ड्राइवर सीट पर AC नहीं चाहिए, जबकि अन्य राज्यों—ओडिशा और यूपी—ने यही एंबुलेंस सस्ती दर पर खरीदीं। PK ने सवाल उठाया कि “बल्क में खरीद पर कीमत घटनी चाहिए, बढ़ी कैसे?”
“प्रत्यय अमृत भी दें जवाब”
PK ने कहा कि एंबुलेंस खरीद के समय प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव थे और अब वे मुख्य सचिव बनने वाले हैं। “जब 12-13 लाख का एंबुलेंस पहले 19 लाख में और फिर 27 लाख में खरीदा गया, तो इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की भी है,” उन्होंने कहा।
भाजपा पर पलटवार – “सरकार आपकी है, पकड़ लीजिए”
भाजपा के आरोपों पर PK ने कहा, “‘बात बिहार की’ फेसबुक पेज हम 2018 से चला रहे हैं। 5 करोड़ लोग इस पर फोटो-वीडियो देखते हैं। अगर हम गलत हैं, तो केस कर के पकड़ लीजिए।” उन्होंने भाजपा नेताओं को “कंबल ओढ़कर घी पीने वाले ठग और बदमाश” बताया और कहा कि अगला खुलासा भी जल्द होगा।
मंच पर कई बड़े नेता मौजूद
PK के साथ मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, पूर्व सांसद सीताराम यादव, विधान पार्षद अफाक आलम, मुख्यालय संयोजक एनके मंडल, महासचिव सरवर अली, पूर्व भाजपा नेता सुधीर शर्मा और विनीता विजय मौजूद रहे। संचालन पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने किया।