Saharsa-Sports Talent Hunt: मशाल प्रतियोगिता में दिखेगी खेल प्रतिभा की चमक, सहरसा से राज्य स्तर तक का सफर

Share

डीएम ने किया उद्घाटन, तीन दिन तक लम्बी दौड़, फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीबॉल और एथलेटिक्स में होगा मुकाबला

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | विकास कुमार

बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत जिले में खेल महोत्सव का आगाज हो गया। सहरसा स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय मशाल जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर खेल पदाधिकारी, शिक्षक और जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों स्कूली बालक-बालिका खिलाड़ी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों के चेहरे पर राज्य स्तर तक पहुंचने का जोश साफ नजर आया। प्रतियोगिता में लम्बी दौड़, फुटबॉल, बॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में मुकाबले होंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सहरसा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

खेल पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर के बच्चों को खेल के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म देने की पहल की गई है। मशाल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। इससे गांव-कस्बों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन दोनों मिलेगा।

प्रतियोगिता के दौरान मैदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कई खिलाड़ी अपने-अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं की नजर में जगह बनाने की कोशिश में जुटे थे। दर्शकों में भी खेल को लेकर खासा उत्साह था।

तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दिन अलग-अलग खेलों के मुकाबले होंगे। विजेता खिलाड़ियों के नाम अंतिम दिन घोषित किए जाएंगे और उन्हें राज्य स्तर पर खेलने का टिकट मिलेगा। आयोजकों को उम्मीद है कि यहां से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी अपना दमखम दिखाएंगे और सहरसा का नाम रोशन करेंगे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930