Lakhisarai News: पेंशन में बढ़ोतरी से बुजुर्गों के चेहरे खिले – लखीसराय के 1.13 लाख लाभुकों के खाते में पहुंची 12.69 करोड़ की राशि

Share

जिला मुख्यालय से लेकर पंचायतों तक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, 1,153 स्थलों पर हुई जागरूकता बैठकें

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय | अभिनंदन कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खातों में जुलाई माह से बढ़ी हुई पेंशन राशि का हस्तांतरण किया। इस दौरान डीबीटी के माध्यम से 1,247 करोड़ रुपये लाभुकों को मिले। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय, प्रखंड, पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्रों तक हुआ।

जिले में 1,13,813 पेंशनधारियों को कुल 12 करोड़ 69 लाख 21 हजार 400 रुपये की राशि भेजी गई। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 35,831, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 52,664, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 9,775, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 9,811, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 3,783 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 1,949 लाभुक शामिल हैं।

सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य वंचित एवं कमजोर वर्ग को आर्थिक सहयोग देकर उनका जीवन स्तर सुधारना है। इसी सोच के तहत पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है, जो समय पर और पारदर्शी तरीके से सीधे खाते में जाएगी।

जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक भीना नैनसी मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार, डीपीआरओ विनोद कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिले में 1,153 स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम हुए, जिनमें 43,701 लाभुक शामिल हुए। पेंशनधारियों ने कहा कि राशि बढ़ने से अब वे बेहतर तरीके से अपने खर्च पूरे कर पाएंगे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930