भभुआ के सदर अस्पताल पहुंचे भाजपा विधायक भरत बिन्द, कहा- पीड़ित परिवार को मिलेगा हर संभव मदद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर | अजीत कुमार
जिले के चांद थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से गंगा जल लेकर लौट रहे बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ही समसुंदर बिन्द के पुत्र किसान बिन्द (24) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक किसान बिन्द वाराणसी से गंगा का जल लेकर घर लौट रहे थे, तभी केकड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही भाजपा विधायक भरत बिन्द सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है। मृतक गरीब परिवार से हैं। सरकार से मुआवजा दिलवाने के साथ-साथ हम भी व्यक्तिगत स्तर पर परिवार को हर संभव आर्थिक मदद करेंगे।”
चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे वाहन और चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।