बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
मुंगेर | हेमजापुर –संतोष सहाय
सफियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-80 पर डकरा नाला के समीप रविवार देर शाम एक 30 वर्षीय युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमजापुर थाना अंतर्गत मिर्जाचक लगमा निवासी हृदय नारायण यादव के पुत्र देवराज यादव के रूप में हुई है।
मित्र संग बाइक से लौट रहा था घर
ग्रामीणों के अनुसार देवराज रविवार शाम मुंगेर शहर से अपने एक मित्र के साथ बाइक पर पैतृक घर लौट रहा था। मुंगेर से लगभग तीन किमी दूर डकरा नाला के पास उसने लघुशंका के लिए बाइक सड़क किनारे खड़ी की। इसी दौरान पैर फिसलने से वह सड़क किनारे जमा बाढ़ के गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
पुलिस ने बाइक नंबर से की पहचान
हादसे की सूचना मिलते ही सफियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक के नंबर के आधार पर डूबे युवक की पहचान की गई और उसके परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत के कारण पर चर्चा, पोस्टमार्टम से होगा खुलासा
ग्रामीणों के बीच देवराज की मौत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ का कहना है कि यह महज एक हादसा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी।
परिजन बिना पोस्टमार्टम शव ले गए
सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर पैतृक गांव लौट गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।