मुंगेर प्रमंडल आयुक्त बोले – पक्ष-विपक्ष छोड़कर एकजुट होकर करें राहत कार्य
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार
लखीसराय समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में सोमवार को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य मुद्दों में पशु चारे की कमी, सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक किचन की कमी, पशु उपचार और अन्य जरूरी सुविधाओं की मांग शामिल रही।
स्थानीय वेंडर से खरीदें चारा, जरूरत पड़ी तो पड़ोसी जिलों से मंगाएं
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि पशु चारे का दर पहले से तय है, इसलिए स्थानीय वेंडर से तुरंत खरीद की जाए और जरूरत होने पर नजदीकी जिलों से चारा मंगवाया जाए। उन्होंने राहत सामग्री की पैकेजिंग में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के आदेश दिए। बाढ़ पीड़ितों के लिए पॉलीथिन शीट्स की व्यवस्था कर प्राथमिकता से वितरण करने के निर्देश भी दिए।

संपूर्ति पोर्टल अपडेट हो, नावों की संख्या बढ़े
आयुक्त ने कहा कि संपूर्ति पोर्टल को सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर अपडेट करें, ताकि राहत कार्य की निगरानी पारदर्शी ढंग से हो सके। आपदा प्रबंधन विभाग को नावों की संख्या बढ़ाने और सामुदायिक किचन का भुगतान समय पर करने को कहा गया। सिंचाई विभाग को जलस्तर मापकर ही स्कूल, सड़क और पुल जैसी संरचनाओं के निर्माण का निर्देश दिया गया।
एकजुट होकर करें मदद
आयुक्त ने सभी दलों और अधिकारियों से अपील की कि पक्ष-विपक्ष से ऊपर उठकर बाढ़ प्रभावितों की सहायता करें। बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।