Lakhisarai News: ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, आक्रोश में सड़क जाम

Share

शेखपुरा का रहने वाला था मृतक, पुलिस से झड़प के बाद मचा हंगामा

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय | अभिनंदन कुमार

हलसी थाना क्षेत्र के लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम कोली नहर के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अस्थामा गांव निवासी गोरे मांझी के 29 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शव उठाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प भी हुई, हालांकि थोड़ी देर बाद माहौल शांत करा लिया गया।

ससुराल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक कुंदन दो दिन पहले अपनी ससुराल रामगढ़ मुशहरी आया था। सोमवार दोपहर बाइक से अपने गांव लौट रहा था, तभी अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुंदन का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

तीन साल पहले हुई थी शादी, बेंगलुरु में करता था काम
ग्रामीणों ने बताया कि कुंदन की शादी तीन वर्ष पूर्व रामगढ़ मुशहरी निवासी कारू मांझी की पुत्री अंजली कुमारी से हुई थी। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और रोजी-रोटी के लिए बेंगलुरु की एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। हादसे की खबर सुनते ही गांव और ससुराल दोनों जगह मातम छा गया।

गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गमगीन माहौल है। लोग कुंदन को मेहनती और मिलनसार युवक के रूप में याद कर रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930