जीएमसीएच परिसर में मानवता को शर्मसार करने वाला नजारा, लापरवाही पर उठे सवाल
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया (प. चम्पारण) | अजय शर्मा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी के पास सोमवार सुबह एक गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता मिला। शव को देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, शव 4–5 दिन पुराना था, पूरी तरह सड़-गल चुका और फूल गया था। पुलिस मृतक की पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

लेकिन जीएमसीएच बेतिया में जो हुआ, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद एक व्यक्ति द्वारा शव को नंगी सीढ़ियों पर खींचते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव को न तो स्ट्रेचर पर रखा गया और न ही ढका गया, बल्कि घसीटकर ले जाया गया। यह नजारा देखने वालों के दिल दहला देने वाला था।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की यह घोर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार है। अस्पताल परिसर में शव को इस तरह घसीटने की घटना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है। जिला प्रशासन ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की संवेदनहीनता और शवों के साथ बरते जाने वाले अमानवीय व्यवहार को उजागर कर दिया है। लोगों का कहना है कि मृतकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना सिर्फ नैतिक जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य भी है, जिसे निभाना हर संस्था का दायित्व है।