बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | देव रिजॉर्ट परिसर में रविवार को हेल्पिंग बिहार फाउंडेशन की ओर से भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहरसा समेत आसपास के 10 जिलों और नेपाल से आए कुल 80 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईजी विकास वैभव, एमएलसी डॉ. अजय सिंह, विधान परिषद के जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन और जदयू नेता निखिल मंडल मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के आशीष सिंह और संरक्षिका प्रो. डॉ. रेणु सिंह ने की।
आईजी विकास वैभव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में शिक्षा और संस्कार की मजबूत नींव रखते हैं। उन्होंने शिक्षकों को “राष्ट्र निर्माता” की संज्ञा देते हुए कहा कि इनके योगदान से ही भारत सशक्त और समृद्ध बन सकता है। वहीं, एमएलसी डॉ. अजय सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों में नव चेतना जगाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है, ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
निखिल मंडल ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा कि समय के साथ शिक्षा पद्धति और समाज की सोच दोनों बदलती रही है, लेकिन शिक्षकों का मार्गदर्शन सदैव अमूल्य रहा है।
इस मौके पर सभी मुख्य अतिथियों को फाउंडेशन की संरक्षिका प्रो. डॉ. रेणु सिंह और अध्यक्ष आशीष सिंह ने सम्मानित किया। मंच संचालन शशि प्रभा जैसवाल ने किया।
समारोह में धीरज कुमार, प्रभाकरण देव, तरुण झा, डॉ. मानव सिंह, आर्यन वत्स, करुण सिंह, अभिजीत सिंह, शशि भारद्वाज, विद्या सिंह राठौड़ समेत फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।