बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान, गोरेयाकोठी।
लधी बाजार स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में इंडियन पोटाश लिमिटेड के तत्वावधान में प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के अंतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर लगभग 120 प्रगतिशील किसान शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को टिकाऊ कृषि पद्धतियों, संतुलित उर्वरक उपयोग और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।
शुरुआत में इंडियन पोटाश लिमिटेड के विपणन पदाधिकारी ने किसानों को संकल्प दिलाया कि वे जुए जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेती पर ध्यान केंद्रित करेंगे और परिवार तथा समाज की प्रगति में योगदान देंगे। इस अवसर पर विपणन अधिकारी श्री कृष्णानंद गुप्ता ने मिट्टी जांच की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि समय–समय पर मिट्टी की जाँच कराने से फसल उत्पादन बढ़ता है और लागत कम होती है। साथ ही उन्होंने जैविक खाद के लाभ और इसके संतुलित प्रयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।
सहायक प्रबंधक श्री आशीष शर्मा ने असली और नकली खाद की पहचान करने के तरीके बताए। उन्होंने किसानों को बहु–पोषक प्राकृतिक उर्वरक ‘पॉलीहैलाइट’ के प्रयोग से होने वाले लाभों से अवगत कराया। वहीं लधी बाजार के मुखिया मुख्तार यादव ने किसानों से टिकाऊ और लाभकारी खेती अपनाने तथा सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
संगोष्ठी में किसानों ने जैविक व रासायनिक उर्वरकों के संतुलित प्रयोग से खेती को अधिक टिकाऊ और लाभकारी बनाने का संकल्प लिया। मौके पर राजु मिश्रा, देवानंद यादव, दलदल मिश्रा, सालदेव साह, महम्मद अली, अरविन्द यादव, प्रमोद कुमार साहवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।