जिलाधिकारी बोले – लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर वोट जरूरी, रैली में स्कूली बच्चों ने भी बढ़ाया उत्साह
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज (सीवान) | आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उनके साथ पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी, एसडीओ अनीता सिन्हा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं और दो विद्यालयों की छात्राएं भी रैली में शामिल रहीं।
डीएम ने मौके पर कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने अपील की कि लोग बिना किसी भय और लालच के, अपनी स्वेच्छा से मतदान केंद्रों पर पहुंचे और पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करें। जागरूकता रैली के दौरान रंगोली और पोस्टर के माध्यम से भी संदेश दिया गया।
साइकिल रैली अनुमंडल कार्यालय से शुरू होकर राजेंद्र चौक, नखास चौक होते हुए स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्राओं ने “मेरा वोट – मेरा अधिकार” जैसे नारे लगाए। कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमन आनंद, सीओ जितेंद्र कुमार, ईओ हरिश्चंद्र, सीडीपीओ कलावती कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डीएम ने कहा कि मतदान दिवस पर अधिक से अधिक लोग बूथ तक पहुंचें, यही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। रैली के समापन पर सभी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए शपथ ली।