तीन दुकानों में भीषण चोरी के बाद फूटा गुस्सा, सांसद का काफिला भी फंसा, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया जाम खत्म
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचौक में शुक्रवार सुबह चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज स्थानीय लोग और व्यवसाई सड़क पर उतर आए। बीती रात क्षेत्र में तीन दुकानों में हुई भीषण चोरी के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने आगजनी कर सहरसा–सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात घंटों ठप रहा और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
हुसैनचौक पर लगे जाम में मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव का काफिला भी करीब दो घंटे तक फंसा रहा। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।
सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर सर्किल इंस्पेक्टर और कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश की और सुरक्षा का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया। दो घंटे तक चले हंगामे और आगजनी के कारण सहरसा–सिमरी बख्तियारपुर बायपास मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर नकदी और सामान चुरा लिया। उनका कहना है कि पुलिस गश्त की कमी से चोरों का हौसला बढ़ा है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और चोरों की तलाश तेज करने की बात कही है।