गोपालगंज की सभा में बोले जन सुराज के सूत्रधार, कहा- इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
गोपालगंज |
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को गोपालगंज के हथुआ स्थित सबेया एयरपोर्ट मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “लालूजी अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के बच्चे मैट्रिक-इंटर करके गुजरात-महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में मजदूरी करने को मजबूर हैं।”
पीके ने कहा कि वे पिछले तीन साल से बिहार के गांव-गांव घूम रहे हैं। जनता से मिलकर उन्हें यह समझ में आया कि नेताओं ने केवल अपना घर भरने का काम किया। “लोग 56 इंच सीने के लिए वोट देते हैं, लेकिन उनके बच्चों का सीना 15 इंच का रह गया। न शरीर पर कपड़ा है, न पैरों में चप्पल। कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा, यह काम आपको ही करना होगा,” उन्होंने कहा।
सभा में प्रशांत किशोर ने बड़े वादे भी किए। उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार भरेगी, ताकि गरीबों का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सके।
युवाओं के लिए पीके ने कहा, “यह बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। अगले साल से गोपालगंज समेत पूरे राज्य के 50 लाख युवाओं को यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा। उन्हें अब बाहर मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा।”
पीके ने अपील की कि लोग इस बार किसी नेता के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें। “लालू हों, नीतीश हों या मोदी — जिन्होंने आपको और आपके बच्चों को लूटा, उन्हें जवाब दीजिए,” उन्होंने कहा।