व्यवसायियों ने सुरक्षा मांगी, पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज | पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स में गुरुवार शाम हुई रंगदारी और गोलीबारी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। शुक्रवार को व्यापारी संगठनों ने विरोध में बाजार बंद रखा और नखास चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से सभी दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
गुरुवार शाम करीब 6.45 बजे दो नकाबपोश अपराधी बाइक से पहुंचे और ज्वेलर्स की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर 20 लाख रुपये रंगदारी का पर्चा फेंक फरार हो गए। दुकान मालिक अशोक कुमार सोनी ने बताया कि गोली कांच के दरवाजे और दुकान के अंदर चलाई गई, घटना के वक्त बिजली गुल थी। इससे पूरे व्यवसायिक समुदाय में भय का माहौल है।
घटना के बाद सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी रात में ही मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने एसडीपीओ अमन कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की बाइक और दो पिस्टल बरामद हुए हैं, साथ ही सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की जा रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्वर्ण व्यवसायियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर गोलियों के खोखे और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए।
शुक्रवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, अधिकांश दुकानें बंद रहीं। व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि अब तक के इतिहास में ऐसी वारदात पहली बार हुई है, प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर कारोबारियों का विश्वास बहाल करना चाहिए।